प्रतिभाओं के तलाश की चाहत में आयोजित हुई प्रतियोगिता

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ उ0 प्र0 प्रतिभा फाउंडेशन -पंजीकृत के तत्वाधान में जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित द्धितीय चरण की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी सुलेख व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व जल संरक्षण विषय पर जूनियर व सीनियर वर्गों में अलग-अलग सम्पन्न की गई। इन प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के बाद प्रश्नमंच प्रतियोगिता प्रत्येक विद्यालय के 3-3 प्रतिभागियों के ग्रुप में सम्पन्न हुई।

उक्त सभी प्रतियोगिताओं में नगर व तहसील क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों के 640 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान-अंजलि विश्वकर्मा-गौतम बुद्ध इण्टर कालेज, द्धितीय स्थान-नवदीप कौर पन्नू-गोल्डन फ्लॉवर सी0से0 स्कूल, तृतीय स्थान पर द इंडियन एकेडमी की वैष्णवी शर्मा व जानवी सिंह-कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल रहे।

इसी प्रकार हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में गोल्डन फ्लावर सी0से0स्कूल के मोहमद फरहान प्रथम,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की अदिति तिवारी ने द्धितीय स्थान, गुरुकुल एकेडमी- की पंखुड़ी कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की मिष्ठी भसीन ने प्रथम स्थान, दून इंटरनेशनल स्कूल की सोनाली सोनी ने द्धितीय स्थान, श्रीरामलीला बालिका इण्टर कालेज की सुम्बुल अंसारी व कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की सृष्टि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में हर्षिता राना-पब्लिक इण्टर कालेज संपूर्णानगर ने प्रथम स्थान, दून इंटरनेशनल स्कूल की अंशुल राना व ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की गुरप्रीत कौर ने द्धितीय स्थान, गुरुकुल एकेडमी की अंशिका मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान ओवेशा बेग-गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, द्धितीय स्थान-हरमनप्रीत कौर-गुरुकुल एकेडमी, तृतीय स्थान प्रभलीन कौर-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।

इसी प्रकार चित्रकला सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-अंजलि श्रीवास्तव-द इंडियन एकेडमी, द्धितीय स्थान-काजल निषाद-जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज व रनवीर सिंह नागी-गुरुकुल एकेडमी ने, व तृतीय स्थान- संध्या मौर्य-गोल्डन फ्लावर सी0 से0 स्कूल व अंजुम अख्तर खान-दून इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया।

अंत मे प्रश्नमंच प्रतियोगिता (क्विज कम्पटीशन) का आयोजन हुआ जिसमें समस्त विद्यालयों से 23-3प्रतिभागियों के ग्रुप ने अपनी अपनी ज्ञान-स्मरण शक्ति व काबिलियत का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान-गोल्डन फ्लावर सी0 से0 स्कूल के शिवांग पाण्डेय, माधव शरण, हेमन्त वाजपेयी ग्रुप व समान अंक पाकर ही प्रथम स्थान- सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के निधि वर्मा, अचल मौर्य, प्रभात द्धिवेदी ग्रुप ने प्राप्त किया। द्धितीय स्थान- विवेकानन्द एकेडमी के गुरजीत सिंह, अथर्व मिश्रा, सचिन सिंह ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान-जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज की गीता शर्मा, रागिनी, आध्या पाण्डेय ग्रुप व समान अंक प्राप्त कर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के हर्षप्रीत सिंह, हरमनप्रीत कौर, अंक्षाश गुप्ता ग्रुप ने प्राप्त किया।

प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभायें राष्ट्र के विकास की आधार शिलाएँ होती है। प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतिभा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुशरण सिंह नागी,प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी, वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट, उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू,फुरकान अंसारी, संजय राठौर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता,निरंजन लाल अग्रवाल,विजय नरायण महेन्द्रा, राजकुमार अग्रवाल, डॉ0अमित वर्मा, चंद्रशेखर गर्ग, रामचंद्र गौतम, अतुल गर्ग सहित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल लोकनाथ तिवारी, विवेकानंद एकेडमी के प्रिंसिंपल कुलदीप सिंह, दून स्कूल के उप प्रधानाचार्य सुरेश श्रीवास्तव, ज्ञानी लाल, मूलचन्द्र शाक्य, अखिलेश वर्मा, प्रशांत सिंह, हिना बेगम, रेशमा, अनूप गुप्ता, सहित नगर व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 प्रतियोगिताओं का सफल संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू द्वारा  प्रकट किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *