क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में शामिल हुए पलिया समाज के लोग
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा लखनऊ के तत्वावधान में शस्त्रपूजन व क्षत्रिय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पलिया शहर से समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि क्षत्रियत्व ही राष्ट्रीयत्व का पर्याय है, पराक्रम व धैर्य के धनी क्षत्रियों ने इस देश को शिखर पर आसीन किया है, उत्कृष्ट साहस के कारण क्षत्रिय सदैव इतिहास बनाते रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हरदोई के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि क्षत्रिय कुल भूषण श्री राम के कारण इस देश की पहचान है। क्षत्रिय वंशज सिद्धार्थ व वर्धमान ने भी बौद्ध व जैन धर्म के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को दिशा दिखाने का अभूतपूर्व कार्य किया है। कार्यक्रम को बांदा के विधायक दलजीय सिंह, लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह सिकरवार, सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष आदेश सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण अवतार भाटी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उप्र के अलावा अन्य प्रदेशों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।