कमलेश तिवारी हत्याकांड – पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, खून से सना चाक़ू और खून लगा चाकू हुआ बरामद, जाने किस नाम से ठहरे थे होटल में हत्यारे (देखे वायरल वीडियो)
तारिक आज़मी
लखनऊ: भूसे में सुई की तलाश की तरह कमलेश तिवारी के हत्यारों के तलाश में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उस होटल को तलाश निकाला है जिसमे आरोपी ठहरे हुवे थे। वहा से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है। सोशल मीडिया पर अब ये फुटेज जमकर वायरल भी होना शुरू हो गया है.
इस दौरान पुलिस का दावा है कि जिस कमरे में आरोपी ठहरे थे, उसकी तलाशी में उसे खून से सना एक चाक़ू तथा भगवा रंग के खून से सने कपडे, और खून से सने तौलिया भी बरामद हुवे है। वही दूसरी तरफ पुलिस को सूरत में पकडे गये तीनो आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड भी अदालत से मिल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सूरत से गुजरात पुलिस तीनो आरोपियों को लेकर लखनऊ रवाना होगी।
पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि होटल के इसी कमरे से उसने भगवा कपड़े और खून से सना तौलिया बरामद किया। पुलिस ने दो संदिग्धों की जानकारी मिलने पर खालसा होटल में छापा मारा था और कमरे को सील कर दिया था। पुलिस का यह भी दावा है कि उसने अपराध में शामिल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
लखनऊ पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दो संदिग्धों ने खुद को शेख अशफॉक हुसैन और पठान मुईनुद्दीन अहमद के रूप में रजिस्टर्ड कराया था। वे 17 अक्टूबर को रात 23:08 पर आए। अगले दिन सुबह 10:38 पर गए और दोपहर 13:21 पर वापस आए और 13:37 पर उन्होंने होटल छोड़ दिया। उनके कमरे से भगवा कपड़े और खून से सनी तौलिया बरामद हुई है।
वहीं अहमदाबाद की एक अदालत ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों को गुजरात एटीएस ने सूरत से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपियों के साथ सूरत पुलिस लखनऊ के लिए रवाना होगी।