मात्र 24 घंटे के अन्दर ही लुटा दूसरा सर्राफा कारोबारी, बचाने आये युवक को बदमाशो ने मारी गोली, हुई मौत, उत्तेजित भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
तारिक आज़मी
वाराणसी. अपनी खुबसूरत और हसीन सुबह के मशहूर शहर बनारस, अपनी अल्लह्ड मस्ती में सराबोर शहर-ए-बनारस के अमन-ओ-सुकून को लगता है किसी की नज़र लग गई है. रोज़-ब-रोज़ बड़े अपराध घटित हो रहे है. लगातार हत्याओ के दौर के बीच लूट का दौर लगता है शुरू हो गया है. इस दौरान अभी कल ही एक सर्राफा कारोबारी को गोली मार कर कछावा बाज़ार में लूट की घटना को बदमाशो ने अंजाम किया. इस घटना में पुलिस अभी हाथ पैर ही मार रही है कि बदमाशो ने आज फिर एक सर्राफा कारोबारी को अपना निशाना बनाया और उसको घायल कर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान सर्राफा कारोबारी को बचाने आये एक बहादुर युवक को भी अपराधियों ने गोली मार दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार सातवां निवासी 32 वर्षीय रविंद्र सेठ की दामोदरपुर (छाहीं) नहर के पास आभूषण की दुकान है। शाम साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौड़ी गांव के समीप बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यवसाई को घेर लिया। इससे पहले कि सर्राफा कारोबारी कुछ समझ पाता बदमाशों ने बांका से हमला कर उसका बैग लूटने की कोशिश किया। इस दौरान गर्दन पर वार के बाद भी सर्राफा कारोबारी बदमाशों से भिड़ गया।
सर्राफा की चीख सुनकर भैसोड़ी निवासी 19 वर्षीय कमलेश यादव बचाने के लिए दौड़ा और बदमाशों से भिड़ गया। उसने एक बदमाश को पटक भी दिया था। इस दौरान खुद को घिरता देख एक बदमाश ने कमलेश के सीने में गोली मार दी और सराफ का बैग लेकर फरार हो गए। कमलेश को तत्काल मवैया स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। बताया जात है कि सराफ के बैग में 10 किलो चांदी व 300 ग्राम सोने के आभूषण और 25000 रुपया नकद था। घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, सीओ कैन्ट, जैतपुरा और कैंट थानों की पुलिस भी पहुंच गई।
वाराणसी में 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों ने दूसरे सराफ को लूट लिया। सराफा व्यवसायी को लूटने से बचाने की कोशिश करने वाले युवक को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी घायल हो गए। अचानक हुए हमले में कई पुलिस वाले व पत्रकार भी घायल हो गए।
हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुँचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने लोगों को समझाने के लिये कमलेश के चचेरे भाई से बातचीत कर ही रहे थे कि किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया। एसएसपी को पत्थर लगते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लोगों ने भी पुलिस को दौड़ाते हुए पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले में कई पुलिस वाले व पत्रकार भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने नई बाजार से लेकर रिंग रोड पुलिया के नीचे तक पुलिस पर पथराव किया। कुछ देर में ही मोर्चा लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। तनाव को देखते हुए एडीजी बृजभूषण, आईजी विजय वीणा भी पहुंच गए और हालात का जायजा लिया।