29 सीसी कैमरों से लैस होगा बिल्थरारोड स्टेशन – देवेन्द्र गुप्त
उमेश गुप्ता
बेल्थरारोड। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यात्रीहित के मद्देनजर नई ट्रेनों का संचालन और ठहराव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वाराणसी में आला रेल अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद गुप्त ने बुधवार को बताया कि बैठक के दौरान अनेक योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि बिल्थरारोड में ब्यापारियों की बहुआयामी मांग प्रस्तावित रेल मालगोदाम का सृजन शीघ्र होगा। संत गणिनाथ जी के नाम पर नई ट्रेन का परिचालन, ट्रेनों का मार्ग विस्तार, शालीमार एक्सप्रेस का तीन दिन संचालन, हावड़ा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, भटनी होते हुए गोरखपुर तक ट्रेन चलाने, शालीमार, बापूधाम, पुणे एक्सप्रेस का बेल्थरारोड में ठहराव, मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने व प्लेटफार्म तीन का सृजन,एटीएम व लिफ्ट , पे एण्ड यूज शौचालय,रेल जनसुविधा केंद्र सहित यात्री सुविधाओं से संबंधित 25 सूत्रीय ज्ञापन रेल मंडल प्रबन्धक व उच्च अधिकारियों को सौंप प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
बैठक में मौजूद मंडल रेल प्रबंधक आदि अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। गुप्त ने बताया कि मांगें पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में रेल सुविधाओं का भरपूर लाभ जनता को मिलेगा।श्री गुप्त ने अंत मे बताया कि बेल्थरारोड ए क्षेणी का स्टेशन है, ये मऊ ज0 और आजमगढ स्टेशन की भांति 29 सीसी कैमरों से लैस होगा बिल्थरारोड, अपराधियों पर पूर्णतः नकेल लगाने की तैयारी में है, रेल विभाग द्वारा माल गोदाम शुरू किए जाने पर तीनो जनपदों के सबसे उपेक्षित सलेमपुर लोक सभा के लोगो को मिलेगा। ब्यापारियों को गिट्टी ,बालू व सीमेंट आदि के लिए दूसरे जनपदों पर आश्रित नही रहेगा।