पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बन्द मवेशियों को भेजा गया गौशाला, दो दिनों से विद्यालय का पठन पाठन रहा बन्द, 24 घण्टे से बन्द मवेशी भोजन को तरसे
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज डीघ विकास खंड के गुदरीपुर गाँव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे में क्षेत्रिय ग्रामीण बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 8 बजे ही फसलों को नुकसान कर रहे आवारा मवेशियों को पकड़कर बन्द कर दिए थे और मौके पर पहुची पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ा था। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रदेश सरकार जब गौशालाओं को संचालित करवाया है तो इन मवेशियों को उसमें क्यो नही रखा जा रहा क्या संचालित गौशाला केवल कागजो पर ही चल रहा है।
वही भारी विरोध के बाद जिला प्रशासन वीडियो डीघ को मवेशियों को गौशाला में भेजने का निर्देश दे दिया और वीडियो ग्राम प्रधान छोटेलाल को निर्देशित कर पल्ला झटक लिए लेकिन किसी अधिकारी ने पिछले 24 घण्टो से बन्द मवेशियों के खाने पीने का ख्याल नही रखा जिससे कुछ मवेशीयो की हालत भी बिगड़ते देखी गई वही जिम्मेदारी मिलने के बाद शुक्रवार को प्रधान अपने जेब से पैसे खर्च करके मवेशियों को भावापुर, मीनापुर, फुलवरिया, कंचनपुर गौशाला भेजने में लग गए लेकिन लगभग 95 की संख्या में एकत्रित मवेशियों को पहुचाते पहुचाते शाम भी हो गई।
ग्राम प्रधान ने बताया कि अभी भी ग्रामीण मवेशियों को पकड़ पकड़ कर विद्यालय पहुचा रहे है ऐसी स्थिति में कोई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नही है आखिर वो इतने संख्या में एकत्रित मवेशियों को कहा ले जाये जबकि कोई प्रशासनिक सहयोग भी नही मिल पा रहा है।