गंगा स्नान करने गए स्नानार्थियों की खड़ी बोलेरो गंगा में घुसी, बाल बाल बचे स्नानार्थी
प्रदीप दूबे “विक्की”/ शिव शंकर जायसवाल
गोपीगंज भदोही। क्षेत्र के रामपुर घाट पर शुक्रवार को भोर में उस समय हडकंम्प मच गया जब एक बोलेरो से कार्तिक माह में एकादशी पर्व का स्न्नान करने के लिए एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग रामपुर घाट पहुचे जहां चालक बोलेरो को खड़ी करके नीचे उतरा ही था कि अचानक बन्द बोलेरो सीढ़ी कूदते फांदते गंगा की तरफ बढ़ चली जिसे देख बोलेरो पर सवार स्नानार्थी जहां चिल्लाने लगे
वही एकादशी होने की वजह घाट पर स्नानार्थिवो की भारी भीड़ भी थी जो शोर गुल सुनकर इधर उधर हो लिए और बोलेरो सीधे गंगा में किनारे खड़े स्टीमर से टक्कर खाकर रुक गयी गलिमत था पूर्व से ही स्टीमर खड़ी थी नही तो बोलेरो सीधे गहरे पानी मे चली जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। वही बोलेरो पर सवार कुछ लोगो को मामूली चोटे भी आई। वही इस प्रकार की घटना को लेकर स्नानार्थियों में दहसत बना रहा।
खबर लिखे जाने तक गंगा में घुसी बोलेरो को निकाला नही जा सका था। बताया जाता है कि बोलेरो को गोपीगंज थाना छेत्र के सरई मिश्रानी निवासी ताड़क पाठक चला रहे थे और वाहन स्वामी अमवा निवासी का परिवार और चालक का परिवार स्नान के लिए रामपुर गया था चालक के मुताबिक हैंड ब्रेक लगाया गया था। वही बोलेरो में अमवा निवासी लालजी हलुवाई 80,शांति देवी 80 पत्नी जीतलाल,जीतलाल 85,वंदना 35, आशा शुक्ला 60 रही।