भाजपा विधायक नीलम को है मलाल, पार्टी नेताओं ने करवरिया परिवार से बनाए रखी दूरी
तारिक खान
मेजा से भाजपा विधायक एवं पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया को इस बात का मलाल है कि पार्टी के तमाम नेताओं ने उनके परिवार से दूरी बना रखी है। सोमवार को जिला कचहरी हो या फिर कल्याणी देवी स्थित करवरिया बंधु का आवास। इन दोनों ही स्थानों पर करवरिया बंधु के सैकड़ों समर्थक तो मौजूद रहे लेकिन भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता नदारद रहे। खुद नीलम करवरिया ने कहा कि पार्टी का विधायक होने के बावजूद भी भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने करवरिया परिवार से अपनी दूरी बना कर रखी। इस बात मुझे कष्ट है।
इस बीच विधायक नीलम करवरिया दिन भर अपने आवास पर ही मौजूद रही। उनसे मिलने के लिए प्रयागराज ही नहीं, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट आदि जिलों से ढेरों समर्थक सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए। इस बीच उन्होंने अधिकांश समर्थकों से मुलाकात भी की। कचहरी में क्या चल रहा है इसकी पल-पल की खबर करवरिया बंधु के समर्थक उनतक पहुंचाते रहे। करवरिया बंधु को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद नीलम ने दोहराया कि वह इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगी।
कहा कि न्याय के लिए जहां तक जाना होगा वहां जाऊंगी। बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि इस बात का मुझे भी कष्ट है कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने करवरिया परिवार से दूरी बना रखी है। हालांकि भाजपा के ही कुछ नेता ऐसे रहे जो लगातार विधायक नीलम करवरिया के संपर्क में भी रहे।