धनुषयज्ञ का सुप्रसिद्ध मेला आज से, तैयारियां पूरी
प्रदीप दुबे विक्की
मोढ़,भदोही। स्थानीय क्षेत्र के मेला की बारी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ भले ही आज रविवार 01 दिसम्बर को शुरु हो गया है। लेकिन लगातार बढ़ रही मंहगाई के चलते इस बार मेला फीका रह सकता है।इसके बावजूद मेले में मनोरंजन के संसाधनों झूला, सर्कस वाले जहां अपना स्थान सुनिश्चित करने लगे हैं, वहीं मेले को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में उत्साह देखा जा रहा है।
क्षेत्र का प्रमुख धनुष यज्ञ मेले का आयोजन प्राचीन समय से होता चला आ रहा है। खान-पान के सामान में जहां गोधना की मिठाइयां मशहूर है, वहीं मेले मे महरभा गांव में किया जाने वाला आयोजन भी लोगों को लिए आकर्षण का केंद्र साबित होता है। बताते हैं कि महरभा गांव को अयोध्या की संज्ञा दी जाती है। भगवान श्रीराम का जन्म होता है । साथ ही सरई जलाने की प्राचीन परंपरा का पालन किया जाता है। इसी तरह मेला की बारी क्षेत्र को जनकपुरी कहा जाता है। मेले के तहत 01 दिसंबर यानी आज रविवार से धनुष यज्ञ के मेले का आगाज होगा। व 02 दिसम्बर सोमवार को भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह सम्पन्न होगा।
इसी तरह 03 दिसम्बर मंगलवार को भगवान श्रीराम खिचड़ी खाकर अयोध्या. रूपी महरभा गांव चले जाते हैं। मेले में हजारों की भीड़ होती है। ऐसे में मेले को भव्यता देने के लिए एक पखवारे पूर्व से ही सुप्रसिद्ध मेले की तैयारियां शुरू हो गई थी।