दुधवा पार्क के गेस्ट हाउस में फैली गंदगी – उदासीन प्रशासन, नाराज़ पर्यटक
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी. दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र में बने तमाम रेस्ट हाउस के शौचालय घर गंदे पड़े हैं। दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को बेतहाशा दिक्कत का सामना करना कर रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को धता बताते हुए दुधवा पार्क प्रशासन शौचालय की साफ-सफाई को लेकर सजग नहीं दिखता, जिससे पर्यटकों मैं नाराजगी है।
कानपुर से 2 दिन के लिए दुधवा नेशनल पार्क घूमने आई उषा ने बताया कि यहां पर शौचालय की साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी सूचना मैंने प्रशासन को दी। लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई शिकायत पर नहीं की गई है। इसी तरह इंदौर से आए विनीत बाजपेई का कहना था कि दुधवा नेशनल पार्क का नाम सुना था, लेकिन साफ-सफाई को लेकर प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा, जगह-जगह पॉलिथीन और कूड़े के ढेर हैं शौचालयों की सफाई नहीं हुई है।