मध्य प्रदेश – अब शुरू हुई अंडे पर राजनीत, बोली मंत्री – महाराष्ट्र में अंडे का विरोध नही हुआ, मध्य प्रदेश में क्यों ?
के सिंह
भोपाल मिड डे मिल में अंडा देने के मध्य प्रदेश सरकार के फैसले पर सियासी रोटिय भी सिकना शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद भाजपा इसके विरोध में उतर आई है. भाजपा मिड डे मिल के पौष्टिक आहार में अंडा भी दिए जाने का कडा विरोध कर रही है.
इसके जवाब में मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बयान जारी करते हुवे कहा है कि राज्य में मिड-डे मील में अंडे शुरू करने का फैसला करने से पहले हमने डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया था. महाराष्ट्र में, जहां भाजपा की सरकार है, 2016 से ही मिड-डे मील में अंडे दिए जा रहे हैं. उनकी (भाजपा की) मुख्य शाखा (संघ), जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र में ही है, ने महाराष्ट्र में मिड-डे मील में अंडे दिए जाने पर कभी मुद्दा नहीं बनाया. वे मध्य प्रदेश में इस पर राजनीति क्यों कर रहे हैं ?