दुधवा के बीच गड्ढों में तब्दील हुआ डिगनिया बनकटी मार्ग, ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. दुधवा नेशनल पार्क में रहने वाली आदिवासी इलाके के गौरीफंटा चंदन चौकी मुख्य मार्ग के अंतर्गत डिगनिया से बनकटी एवं जयनगर से सोनहा एसएसबी बीओपी के बीच में वन क्षेत्र सड़क पीडब्ल्यूडी का रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी सुध लेने वाला आज कोई नहीं है। इससे आजिज आ चुके सभी ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी समस्या बताई है।
आपको बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर इंडो नेपाल बॉर्डर निर्माण खंड 4 के अंतर्गत लगभग 4 वर्ष पहले ऊंची करण एवं चौड़ीकरण हेतु टेंडर हुआ था जिसमें इस मार्ग को छोड़कर समस्त रोड का कार्य हो चुका है। किंतु वन क्षेत्र सड़क का एनओसी नही मिलने के कारण आज तक कार्य शुरू नहीं हो सका है एवं उसके वर्षों पहले वन क्षेत्र की सड़क को आज तक एक बार भी गड्ढा मुक्त नहीं किया गया है। जिसके कारण कई बार बड़े वाहन पलट चुके हैं।
मोटरसाइकिल से चलने वाले लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। इसलिए यहां के थारू जनजाति के लोग आपस में यह सोचने को मजबूर हैं कि हम लोग थारू जनजाति के हैं । इसलिए यहां उक्त सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। इस बाबत जब पी डब्ल्यू डी इंडो नेपाल बॉर्डर लखीमपुर के अवर अभियंता गजय सिंह से इसको मरम्मत के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वन क्षेत्र की सड़क के गड्ढा मुक्त का काम पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के जुम्मे है वही करेंगे।
आपको बता दें कि इस सड़क को इंडो नेपाल बॉर्डर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनना है जिसके चलते पीडब्ल्यूडी, वन विभाग व एसएसबी के अधिकारी भी कई बार उक्त सड़क का सर्वे भी कर चुके हैं लेकिन मामला जस का तस है।