कुल 6 घंटे चली “महाराष्ट्र विकास अघाड़ी” की बैठक, एनसीपी का उपमुख्यमंत्री तो कांग्रेस से स्पीकर पर बनी सहमती
जुबैर शेख
मुंबई. उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की छह घंटे तक हुई लम्बी बैठक में यह तय किया गया कि महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही डिप्टी सीएम होगा, वह भी एनसीपी के कोटे से।
बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ की सरकार बनने में अब कोई संदेह नहीं है। तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह तय किया गया है कि महाराष्ट्र में एक ही डिप्टी सीएम होगा और वह एनसीपी का होगा। इसके अलावा कांग्रेस को स्पीकर का पद देने पर भी सहमति बनी है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि गुरुवार को उद्धव ठाकरे के साथ हर दल के एक-दो मंत्री शपथ लेंगे।
वही सूत्र बता रहे है कि अजीत पवार की “घर वापसी” के बाद उनको उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है और साथ ही विधायक दल की बागडोर भी उनके हाथो में जा सकती ही। वही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे तो साथ में उनके सहयोगी सभी दलों से एक-दो मन्त्री भी शपथ लेंगे। इस क्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह वैसा महाराष्ट्र बनायेगे जिसका सपना शिवाजी महाराज ने देखा था।