महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का साथ मिलेगा शिवसेना को, बनेगी गठबंधन सरकार
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी तनातनी के बीच एनसीपी और कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि महाराष्ट्र में ‘शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनेगी’। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘चर्चा सकारात्मक रही है। हम महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे और हम सरकार बनाएंगे।’ वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अभी कुछ चर्चा बाकी है, वो एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इस दौरान एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘हमने सभी बिंदुओं पर चर्चा की।’
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NCP प्रमुख शरद पवार के बीच हुई मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब महाराष्ट्र में स्थिति साफ होती दिख रही है। इससे पहले कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के साथ अलग-अलग बैठक की थी।