बलिया आंचलिक खबरों पर एक नज़र अरविन्द यादव के संग

बेटियों का जीवन और उनकी सुरक्षा होना बहुत जरूरी है । इसके लिये आप सभी को सचेत रहना होगा – ऋचा वर्मा

(बलिया). ददरी मेला के मीना बाजार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता शिविर में बेटी बचाओ जागरूकता के तहत प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा बोल रही थी। उन्होंने मेला में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कही की बेटियां ही बड़ी होकर घर परिवार को संभालने के साथ साथ समाज के नवनिर्माण में उल्लेखनीय योगदान देती है। उनके अधिकार कानून में भी सुरक्षित है। कोई भी बालिकाओ के अधिकार को अतिक्रमित नही कर सकता। दीवानी न्यायालय में 14 दिसम्बर को लग रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, विद्युत, पेंशन, मोटर क्लेम आदि के मामलों को लगवाकर सुलह समझौते से निस्तारित कराने को कहा।

हर हाथ मे पहुचा योजनाओं की जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  ददरी मेला में आए लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत व विभिन्न योजनाओं से संबंधित पम्पलेट का वितरण कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसमें 14 दिसम्बर राष्ट्रीय लोक अदालत में लाए जाने वाले मुकदमो के साथ ही योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है।

प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता – 8 मंडल की टीमों ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

(बलिया) खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरहीं नम्बर एक पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 टीमों को पीछे छोड़ते हुए 8 मंडल की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बुधवार को छ: लीग मैच खेले गए थे जबकि 18 लीग मैच गुरुवार को खेले गए, जिसमें से चार टॉप अंको की टीमों को बिना प्री क्वार्टर फाइनल के ही बाई देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दे दिया गया जबकि आठ टीमों ने फिर से मैच खेला और उसमें से 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा सकीं। 24 लीग मैचों के बाद मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद व वाराणसी मंडल की टीमों को बाई देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दे दिया गया जबकि आपस में भिड़ी का टीमों में से कानपुर ने आगरा को 30-18 से, जबकि अलीगढ़ ने अमेठी को 21-19 से, सहारनपुर में आजमगढ़ को 41-26 से, और लखनऊ ने सैफई को 49-25 से पीछे छोड़कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

शुक्रवार को 4 क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल खेलने के बाद फाइनल मुकाबला होगा। आज खिलाड़ियों से जिला लेखाअधिकारी अमित राय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्णकांत राय ने परिचय प्राप्त किया। खेल के आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा अपर क्रीड़ा अधिकारी अजय, सच्चिदानंद राय, पवन राय, मुद्रिका पांडे, नीरज राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सुरेंद्र राय दरोगा, मनोज राय पमपम, अक्षय राय,  आदि लोग मौजूद रहे।

सिपाही पर रिश्वतखोरी का बड़ा आरोप लगा कर पशुपालक ने दिया थाना प्रभारी को शिकायत

(बलिया) बलिया जनपद के सहतवार थाने पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुवे क्षेत्र के एक पशुपालक ने थाने पर लिखित तहरीर दिया है. जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा सिपाही पर वर्दी का धौस दिखाकर अवैध वसूली का बड़ा आरोप लगाया गया है.

पशुपालक के आरोपों को अगर आधार माने तो सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती निवासी लालबाबू यादव पुत्र गौरी शंकर यादव बुधवार के शाम को अपने 16 मवेशियों को नदी के किनारे चरा कर डेरा पर लेकर आ  रहे थे  की इसी बीच सहतवार थाने के एक सिपाही मौके पर पहुंचकर लालबाबू यादव को पशु तस्कर बताकर पीटना शुरु कर दिया पशुपालक अपने सफाई में गुहार लगाता रहा लेकिन अपने वर्दी के रोब एक न सुनी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। और पशुपालक लालबाबु के नाम से पहचान किया। तब सिपाही ने अपने गाड़ी पर बैठा लिया और महाराज पुर चट्टी पर लेकर आ गए जहां लालबाबू यादव से पैसे की माँग किया। जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो पहले से वाईक की डिगी से हरियाना निर्मित शराब दिखाकर चलान करने की बात किया। पशुपालक डरकर दो हजार रुपया अपने पडोसी से मागकर सिपाही को देकर अपनी जान बचाई। इसको लेकर गुरुवार को क्षेत्र के मदन यादव ने  थाने पर गुहार लगाकर सिपाही के खिलाफ तहरीर दिया।

प्रभारी निरीक्षक सहतवार मंटू राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा यह मामला हमारे संज्ञान में है हम सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे

संदिग्ध परिस्थितियों में कुआ से मिला युवक का शव, परिजनों ने बताया दुर्घटना

(बलिया) थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर निवासी हनुमंत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजब़ंशी सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की रात सात बजे कुए में पाया गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जवानों से कुएं से शव को पानी से बाहर निकलवाय।

घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने स्थलीय निरिक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परिक्षण को भेज दिया मृतक के माता ने अचानक पुत्र के कुएं में गिरने से हुई मौत की तहरीर दी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मृतक हनुमंत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह नशे का आदि था प्रत्येक दिन दारू पीने के बाद किसी न किसी से विवाद करता था  शराब के सेवन कर घर आने व कलह उत्पन करने से परिजन भी परेशान रहते थे। सूत्रों के माने तो मृतक के दारू फिकर उत्पात मचाने से परिजन उसका हाथ पैर बांधकर दरवाजे पर रखते थे। बताया जाता है कि बुधवार की रात सात बजे नशे की धुत में मृतक घर पहुंचा व परिजनों से मारपीट करने लगा जिसपर परिजनों ने हाथ पैर बांधकर दरवाजे पर लेटा दिया। थोड़ी देर बाद दरवाजे पर कुएं में शव परिजनों देखा व हो हल्ला मचाया आस पास के लोग जुटे लेकिन कुएं से बाहर निकालने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटायी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्नि समन दास्तां के जवानों से कुएं से शव को बाहर निकलवाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुएं से शव को बाहर निकाला गया तो मृतक के हाथ व पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी व अन्यत्र परिक्षण के लिए रात को ही भेज दिया। घटना कि सुचना  मिलते ही रात को ही अपर पुलिस अधीक्षक बलिया संजय कुमार ने मौके की जांच जाँच पड़ताल की। उधर मृतक हनुमंत सिंह की माँ  दुर्गावती देवी ने पुलिस को दिये गये तहरीर मे दर्शाया है कि मेरा पुत्र प्रत्येक दिन दारू के नशे में आकर मुझे व मेरे बड़े पुत्र को प्रताड़ित करता था जिसके कारण कपड़े की रस्सी से हाथ पैर बांधकर रखती थीं। बुधवार की रात को भी दारू का सेवन कर मेरा पुत्र पहुचा व प्रताड़ित करने लगा जिससे बाध्य होकर उसके हाथ पैर को बांधकर दरवाजे के सामने चचेरे पर सुला दिया मेरा पुत्र पेशाब करने के लिए चिल्लाने लगा जब तक मै बाहर अा रही थी कि दरवाजे के पास कुए में मेरे आँखों के सामने फिसल गया हो हल्ला मचाई जबतक लोग जुटे तबतक मेरे पत्र ने दम तोड़ दिया।

माता कि तहरीर के अधार पर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है। इस संदर्भ पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नागेश्वर उपाध्याय ने बताया कि युवक का शव कुएं से बाहर निकलवाया गया है कुएं में कैसे गया जाँच चल रही है। मृतक की माता ने तहरीर दिया है कि मेरा पुत्र नशे धुत होकर परेशान करता था जिससे हाथ पैर बांधकर रखती थीं अकस्मात पैर फिसल जानें से कुएं में चला गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *