देखे वीडियो – हैदराबाद में थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगो पर बरसी पुलिस की लाठिया, बार एसोसियेशन का बयान – नही मिलेगी आरोपियों को विधिक सहायता
बापू नंदन मिश्रा
हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया जहां महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार एवं हत्या के आरोपियों को बंद किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को ‘कड़ी’ सजा की मांग की। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शादनगर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें से कुछ लोगों ने मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।
#WATCH: Police lathicharged on locals who hurled slippers on police outside Shadnagar police station, where the accused in rape&murder case of the woman veterinary doctor were lodged earlier today. Accused have been shifted to Chanchalguda Central Jail. #Telangana pic.twitter.com/qXOc0SVOyS
— ANI (@ANI) November 30, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर चप्पल फेंकें जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इस बीच आरोपियों को चंचलगुडा केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वे आरोपियों की 100 फीसदी दोषसिद्धि सुनिश्चित करेंगे और लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया।
इस बीच प्रक्रिया के तहत आरोपियों की चिकित्सकीय जांच करने वाले चिकित्सकों ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों की स्थिति सामान्य है। स्थानीय बार एसोसिएशन ने आरोपियों को कोई भी विधिक सहायता उपलब्ध नहीं करने का फैसला किया है।