फर्जी आई.डी. से सिम बेचने एवं खरीदने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार
गौरव जैन
स्वार – दिनांक 14-12-2019 को वादी इरफान खां पुत्र शकील खां निवासी अमीर खां का मझरा द्वारा थाना स्वार पर आकर तहरीरी सूचना दी कि उसके भाई इमरान ने 04 वर्ष पहले उसकी आई.डी. से चन्दन पुत्र रमेश निवासी मौ0 काशीपुर कस्बा की दुकान से सिम लिया था। उसे शक है कि चन्दन ने उसकी आई.डी. से अन्य लोगों को सिम दिये हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0-874/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया।
थाना स्वार पुलिस द्वारा अभियुक्त चन्दन उपरोक्त को बिलासपुर तिराहा से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अधिक रुपये का लालच देकर मौ0 जावेद पुत्र जफर अहमद निवासी वार्ड नं0-4 कस्बा मसवासी एवं जाकिर पुत्र मौ0 यूनुस निवासी मौ0 इस्लामनगर मसवासी तथा नवाजिस पुत्र महबूब शाह निवासी वार्ड नं0-4 चांद मस्जिद मसवासी ने उससे फर्जी आई.डी. के सिम मांगे थे मैंने इरफान खां की आई.डी. पर उन्हें 03 सिम दिये थे। इसी क्रम में थाना स्वार पुलिस द्वारा उक्त तीन अभियुक्तगण मौ0 जावेद, जाकिर तथा नवाजिस को मानपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया जिनसे फर्जी आई.डी. पर लिये 03 सिम बरामद हुए।