NRC और CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा प्रकरण में 17 नामज़द और 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जाने क्या नाम है 11 का जो हुवे अरेस्ट

बापू नंदन मिश्रा

आजमगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार की दोपहर मुबारकपुर कस्बे में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। तनाव को देखते हुए जहां अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं अन्य जिलों से भी फोर्स लगाई जा रही। इस दौरान अब कसबे में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

स्थिति नियंत्रित होने के उपरांत मुबारकपुर कस्बे में मंगलवार को हुई घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने तहरीर दी है जिसमें 17 को नामजद और 200 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। इन पर धार्मिक भावना भडक़ाने, पुलिस पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, भीड़ इकट्ठा करने, शांति में खलल डालने सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों का चालान किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही।

गिरफ्तार लोगों में शिबली कॉलेज का छात्र नेता भी शामिल है। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अबु सैफ पुत्र मो। सादिक, शमशाद अहमद, मो। वासिक पुत्र इफ्तेखार, मो। दानिक पुत्र रियाजुद्दीन, जियाउद्दीन पुत्र बदरुद्दीन, बेलाल, राफे निजाम, सुहेल अहमद, मो। मोबिन, मो। हारिस नोमानी, छात्र नेता सम्स तबरेज का नाम शामिल है। यह लोग मुबारकपुर कस्बा और आसपास गांव के रहने वाले हैं।

इसमें सम्स तबरेज शिबली कालेज का छात्र नेता है। पुलिस के मुताबिक उपद्रव में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना के समय सीसीटीवी फुटेज और कराए गए वीडियो रिकार्डिंग के जरिए इन लोगों का मिलान कराया गया। हिंसा फैलाने में इनकी संलिप्तता पाए जाने पर सभी के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की धारा में चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *