दिन पर दिन आसमान छूता प्याज का दाम, परेशान जनता
अरविन्द यादव
(बलिया) बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में प्याज के भाव दिन पर दिन आसमान छू ने से दो जुन के लिए भोजन में अब नहीं पड रहा है प्याज। वही दुकानदार लोगों का कहना है कि तीन चार दिन से लगातार प्याज के भाव बढने से ग्राहकों व महिला का आना बाजार में कम हो गया है। महिलाओ का कहना है कि लगातार भाव आसमान छू ने लगा है सरकार के तरफ से कोई फरमान नहीं जारी किया जा रहा है।
पूर्व में भी सरकार में भी 90 रूपये किलो बिक चूंकि है। लगता है कि इसी बात को लेकर लोग मैन है।वही घर में रसोई बनाते समय रसोइया महिला बिना हीं प्याज के पकवान दो जुन के बना रही है और अच्छे दिन का याद कर रही है कि इस से अच्छा दिन कब मिलेगा। कि चाहे गरीब हो या अमीर सबके लिए है। 120 रूपया किलो बजार में खुलेआम बिक रहा है। प्याज वही दुकानदार लोगों का कहना है कि आज दिन बुधवार को प्याज 120 टमाटर 30गोभी 50मटर 40बैंगन 30मिर्चा 40आलू 15 रूपया किलो बिक रहा है।
वही पालक 20 रूपया व बथुआ भी 20 ही रूपया किलो बिक रहा है। मगर इच्छा किया सलाद खाने के लिए तो उस पर सोचना पड जा रहा है। बेल्थरा रोड सब्जी मंडी में ही प्याज के भाव आसमान छू लिया है।तो बाकी जगह क्या होगा।यही हाल नगरा भीमपुरा सोनाडीह हल्दीरामपुर चौकिया मोड फरसाटार शाहपुरा अफगा जमुवाव अखोप चट्टी व बेल्थरा बाजार का भी ही है। दुकानदार हुए प्रेसान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जेब हुआ खाली।