भाकियू अन्नदाता ने केमरी मार्ग पर जलाई गन्ने की होली
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 12 दिसंबर 2019 को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली के नेतृत्व में पहाड़ी गांव में एकत्रित हुए। किसान अपने साथ गन्ना भी लाए थे केंद्र सरकार हाय हाय, गन्ना मंत्री हाय हाय , राज्य सरकार हाय हाय नारेबाजी करते हुए रामपुर कैमरी मार्ग पर गन्ने की होली जलाई जिससे मार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई ।
इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा पिछले 3 वर्षों में गन्ने के मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है और भारत के प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा मीले चालू हुए लगभग एक महीना हो चुका है और किसानों को उनका भुगतान नहीं किया जा रहा उन्होंने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल और 14 दिन में गन्ना भुगतान की मांग की । इस मौके पर अब्दुल हफीज , इरशाद अली पाशा , मोहम्मद साजिद पाशा, अदनान , शाकिर खान , फरमान, नूर मोहम्मद , दिनेश सागर, लालता प्रसाद , दानियाल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।