भाजपा सांसद ने कहा संस्कृत बोलने से नर्वस सिस्टम अच्छा रहता है, डाइबिटीज और कोलेस्ट्रोल की समस्या नहीं होती
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: संसद का गठन और बहस संजीदा मुद्दों पर होती रही है। मगर लगातार भाजपा के कई सांसदों द्वारा ऐसे बयान सामने आ रहे है जिसको पढ़कर और सुनकर इन्सान को हंसी आ जाये। गैर वैज्ञानिक और गैर ज़िम्मेदारी भरे लफ्जों से ये सांसद सिर्फ मजाक का मुद्दा बनते जा रहे है। मसलन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्याज की बढ़ती कीमतों पर दिया गया बयान हो या फिर या सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छाई मंदी को ट्रैफिक जाम के तर्क से नकार देना हो।
Speaking #Sanskrit keeps diabetes, cholesterol at bay: BJP MP Ganesh Singh in Lok Sabha
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2019
ऐसे ही बयानों में सांसद गणेश सिंह का एक बयान शामिल हो गया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, जब लोकसभा में संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 पर चर्चा की जा रही थी तब मध्य प्रदेश के सतना से सांसद गणेश सिंह ने बयान दिया कि संस्कृत बोलने से हमारा नर्वस सिस्टम अच्छा रहता है और इससे डाइबिटीज और कोलेस्ट्रोल की समस्या नहीं होती।
सांसद गणेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि दुनिया की 97 फीसदी भाषाएं संस्कृत से उत्पन्न हुई हैं। आगे उन्होंने कहा कि नासा के शोध के हिसाब से अगर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती तो इसमें कोई समस्या नहीं आती। उनके इस बयान को ट्रोलर्स ने जमकर आड़े हाथो लिया है और जमकर उनके बयान का मज़ाक बन रहा है।