समस्याओं को लेकर पहुचे शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों पर बन्दुक तानने का बीएसए मऊ पर बड़ा आरोप, दिली थाने में तहरीर
संजय ठाकुर
मऊ- परिषदीय विद्यालयों की अनेक समस्याएं होती है। जिसको संगठन के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से समझ कर समस्याओं को सुलझाया जाता है। मगर जब अधिकारी ही डिक्टेटर के तरह व्यवहार कर जाए तो क्या कहा जा सकता है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ पर संगठन ने बड़ा आरोप लगाते हुवे पुलिस को तहरीर दिया है।
घटना के क्रम में आरोपों के अनुसार मऊ जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्णानंद राय एवं उनके सहयोगी अंजनी सिंह तथा सतीश सिंह अपनी समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ के कार्यालय में पहुंचे थे, आरोप है कि वह लोग अपनी समस्याओं को साझा ही कर रहे थे कि महोदय ने अपने उग्र व्यवहार दिखाते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर लहराने लगे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने धमकी भी दे डाली कि बस इसीलिए यह बंदूक लिया हूं। उनके उग्र स्वभाव को देखते हुए अध्यक्ष कृष्णानंद राय सहम गए थे। इस क्रम में कर सरायलखंसी थाना मऊ लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है। पीड़ित का दावा है कि बंदूक लहराने और धमकाने की वीडियो और फोटो कार्यालय के सीसीटीवी कैमरा में कैद है, जो सबूत के तौर पर आज भी सुरक्षित है।