CAA का विरोध – संभल में हिंसक हुआ आन्दोलन, प्रदर्शनकारियों ने फुकी बस, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, एक दिन के लिए इन्टरनेट सर्विसेस हुई बंद
आफताब फारुकी/ आदिल अहमद
संभल: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल में प्रदर्शन हिंसक हो गया। यहां प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की एक बस को आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस दौरान पथराव के भाई समाचार प्राप्त हो रहे है। समाचार लिखे जाते समय स्थानीय प्रशासन ने एक दिन के लिए इन्टरनेट सर्विसेस को जिले में बंद कर दिया है।
पुलिस ने अलग-अलग जिलों से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में 9 दिसंबर, 2019 को पास होने के बाद 11 दिसंबर, 2019 को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया जहां एक लंबी बहस के बाद यह बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद यह नागरिकता संशोधन कानून बन गया। इस कानून के विरोध में असम, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए।