रामपुर महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने की शिरकत

गौरव जैन

रामपुर – प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में रामपुर महोत्सव के अन्तर्गत नुमाईश ग्राउण्ड में भव्य स्वच्छता कार्यक्रम एवं ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायती राजमंत्री ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने विकास की गति को बढ़ाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिनके माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छता के साथ ही गांव के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए शौचालय, आवास, शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों की गांव के विकास में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू कराने में प्रधानों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसका वे पूरी मेहनत और लगन के साथ निर्वहन भी कर रहे है।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में आमजन की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ ही ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू कराया जा रहा है। कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के रूप में आयोजित कराए जा रहे रामपुर महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजन सरकार की विभिन्न योजनाओं को जाने तथा पात्रता के आधार पर इससे लाभान्वित हों। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भर बनने के अवसरों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

इसके बाद पंचायतीराज मंत्री ने स्वच्छता, खेल के मैदानों का विकास, मनरेगा एवं विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले 35 ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पैक्सफैड सूर्य प्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  चन्द्रपाल सिंह, विधायक  राजबाला, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता , पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल, मुख्य विकास अधिकारी  शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, सचिवगण मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *