अब्दुल्ला आज़म के निर्वाचन रद्द होने पर नूरमहल में मिठाई खिला कर मनाई खुशी
गौरव जैन
रामपुर- स्वार टांडा के विधायक अब्दुल्ला आजम खान का निर्वाचन रद्द होने के बाद नूर महल में जमकर जश्न मना। रामपुर से कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और उनकी बहू ने सोमवार को नूर महल में लोगों को मिठाई खिलाई। बेगम नूरबानो ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है उनको पहले से ही ऐसे फैसले की उम्मीद थी। इस दौरान नवाब काजिम अली की पत्नी ने बेगम नूरबानो से कहा, मुबारक हो।
बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के बेटे हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने स्वार टांडा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। उन्होंने स्वार टांडा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े नवाब काजिम अली को हराया था। नवाब काजिम अली ने हाईकोर्ट में अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द करने के लिए याचिका लगाई थी। स्वार टांडा विधायक पर चुनाव लड़ने के फर्जी दस्तावेज और शपथपत्र दायर करने का आरोप था। नवाब काजिम अली ने यह याचिका 2017 में दाखिल की थी।
याचिका दायर करने वाले नवाब काजिम अली खां को नावेद मियां के नाम से भी जाना जाता है। वह 2007 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्वार टांडा से मैदान में उतरे थे। उन्होंने बसपा के टिकट पर वहां से चुनाव जीता था। 2007 से पहले वह कांग्रेस के टिकट पर भी विधायक रहे चुके हैं। बाद में वह बसपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। 2017 के चुनाव के दौरान नवाब काजिम अली के बेटे और अब्दुल्ला आजम के समर्थकों में विवाद हुआ था। इसमें फायरिंग तक हुई थी। इस मामले में स्वार टांडा में केस दर्ज कराया गया था। नवाब काजिम अली फिलहाल कांग्रेस छोड़ चुके हैं। रामपुर में हुए उपचुनाव से पहले उनके भाजपा में जाने की चर्चा हुई थी। बेगम नूरबानो नवाब काजिम अली की मां हैं। बेगम नूरबानो कांग्रेस के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने याचिकाकर्ता पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की पत्नी बेगम यासीन अली खां उर्फ शाहबानो, मामून शाह खाँ, नोमान, आमिर मियाँ, काशिफ़ खाँ को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।