उत्तर भारत में कोल्ड कंडीशन जारी, अलाव का सहारा लेकर राहत पा रहे लोग
अब्दुल बासित मलक
यमुनानगर:- उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड तथा कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग की अगर मानें तो इस मौसम से अगले 3 दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भीषण ठंड के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही सड़क से लेकर रेल यातायात तक प्रभावित हो रहा है, मंगलवारको हल्की धूप के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन शाम होते होते एक बार फिर शीतलहर के कारण लोग घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है।बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह से ही आसमान में छाए बादलों कीशीतलहर से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गयाहै।
वही ठंड से बचाव के लिए लोग जगह जगह अलावका सहारा ले रहे है। वही ठंड से गेहूं उत्पादककिसानों के चेहरे खिले हुए है।मौसम विभाग के अनुसार अभी 3 दिन और इस मौसम से लोगों को जूझना पड़ेगा।