चितम्बरम सरकार की आलोचना करते थे, जो सरकार को पसंद नही थी, उनके खिलाफ रची गई ‘साजिश’ : कांग्रेस
आदिल अहमद
नई दिल्ली।कांग्रेस ने आज बुधवार को दावा किया कि चिदंबरम के खिलाफ ‘साजिश’ रची गई जिसका खुलासा भविष्य में होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के लोगों ने उनके घर में जाने के लिए ऐसे छलांग लगाई कि जैसे वह ‘ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदार का घर’ हो।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘चिदंबरम हमारी पार्टी के लिए मूल्यवान व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। आज नहीं तो कल इसका ख्रुलासा होगा कि कैसे साजिश रची गई थी।’ चौधरी ने दावा किया, ‘चिदंबरम इस सरकार की आलोचना करते थे। यही बात इस सरकार को पसंद नहीं थी। उनका मुंह बंद करने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, ‘उनके घर में (सीबीआई के लोग) ऐसे छलांग लगकर गए जैसे वह पूर्व गृह मंत्री का नहीं, बल्कि बिन लादेन के रिश्तेदार का घर हो। उनके साथ जो व्यवहार किया गया वो अशोभनीय है।’