अज्ञात कारणों से नर गेंडे की मौत से दुधवा प्रशासन में मचा हडकम्प
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी मेंजंगली पशुओं की कब्रगाह बनता जा रहा है दुधवा नेशनल पार्क। वहीं रजाई की गर्माहट से दुधवा पार्क के अफसर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दरअसल दुधवा नेशनल पार्क में 6 वर्षीय नर गैंडे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गैंडे के शव को लेकर जांच पड़ताल की। अफसरों ने आशंका जाहिर की है की प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष के दौरान नर गैंडे की मौत हुई होगी।
वहीं एक और गैंडे की मौत ने पार्क प्रशासन की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है। बता दें कि दुर्लभ वन्यजीवों को बचाने में दुधवा पार्क प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है इससे पहले भी पार्क अधिकारियों की लापरवाही से कई दुर्लभ वन्य जंतु काल के गाल में समा चुके हैं । बरहाल गैंडे के शव के पोस्टमोर्टम हेतु डॉक्टरों का पैनल बनाया गया, वहीं दुधवा नेशनल पार्क के दक्षिण सोनारीपुर रेंज के ककरहा कम्पार्टमेंट-6 की घटना बताई जा रही है अब अधिकारी गेंडे की मौत पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।