CAB के विरोध फैसल लाला ने बुलंद की अवाज़, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

गौरव जैन

रामपुर- दिनांक 12 दिसंबर को तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसाइटी की ओर से CAB बिल के विरोध में ज़िलाधिकारी रामपुर के माध्यम से एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति को भेजा गया। तंज़ीम के प्रबंधक फैसल खान लाला ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया जिसमें कहा गया है कि हाल ही में संसद के दोनों सदनों से पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल से केवल मुसलमानों को हटाकर केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान की गंगा-जमनी तहज़ीब, हिंदू-मुस्लिम एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश की है,

भारत का संविधान कहता है कि सबको बराबरी की नजर से देखो लेकिन भाजपा का CAB बिल कहता है कि देश के नागरिकों को बराबरी की नजर से नहीं बांटकर देखो जब्कि बांटना देश के संविधान में नहीं है, हमारा संविधान सभी धर्मों और सभी संस्कृतियों की न सिर्फ रक्षा करता है बल्कि सभी धर्मों का आदर करता है और हर इंसान को इज़्ज़त से जीने का अधीकार देता है, एकता और समानता ही भारत की पहचान है जिसको नष्ट करने से हर एक धर्म जाति और संस्कृति की सुरक्षा पर आँच आएगी अगर आज हमने यह होने दिया तो कल यह सरकार हर व्यक्ति संस्था संस्कृति जाति और धर्म को निशाना बनाएगी, केंद्र सरकार मुसलमानों की अज़ादी की लड़ाई की बुनियाद को मिटाना चाहती है भारत की आत्मा को छलनी करना चाहती है भारत के संविधान को नष्ट करना चाहती है। इसलिए मान्यवर से गुज़ारिश है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता और अखंडता को बचाने के लिए तथा संविधान की गरिमा और देश में अल्पसंख्यकों अर्थात मुसलमानों की रक्षा व सुरक्षा के लिए उपरोक्त बिल को रोका जाना बेहद ज़रूरी है।

इस मौके पर मज़ार हाफ़िज़ सहाब के सज्जादानशीं फरहत अहमद जमाली, सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के अध्यक्ष सीनशीन आलम मियां, मदरसा शिक्षा यूनियन के अध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी, तंज़ीम के उपप्रबंधक सिफ़त अली खान, पीरबख्श, शिराज़ जमील खान, आसिम मलिक, मौ. ज़फर, ऐजाज़ खान, उस्मान सैफ़ी, जब्बार खान, अरहम मियां, नासिर अली, अफसर अली, महमूद ग़ज़नवी, अब्दुल इसहाक, फिदा हुसैन, मामून खान, नईम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *