तीन जिलों के डीसी समेत छह अफसर ट्रेनिंग पर गए
अब्दुल बासित मलक
शिमला: – तीन जिलों के डीसी समेत छह अफसरों के मिड करियर ट्रेनिंग कार्यक्रम पर जाने के चलते प्रदेश सरकार ने चार आईएएस, तीन एचएएस और एक एचपीएसएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार देने के आदेश जारी किए गए हैं।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को निदेशक हिपा व विशेष सचिव व आयुक्त जनजातीय विकास, विशेष सचिव वित्त देव दत्त शर्मा को निदेशक पब्लिक फाइनेंस, निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को एमडी एचपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी को डीसी ऊना, एडीएम सोलन विवेक चंदेल को डीसी सोलन, एडीएम पूह अश्वनी कुमार को डीसी किन्नौर और अवर सचिव भाषा एवं संस्कृति बलबीर सिंह को अवर सचिव पीडब्ल्यूडी व आबकारी एवं कराधान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सभी अफसर 2 से 27 दिसंबर के बीच यह कार्यभार संभालेंगे। यह कार्यभार जिन अफसरों के ट्रेनिंग पर जाने के चलते दिया गया है उनमें विशेष सचिव राजेश शर्मा व निदेशक हिपा चंद्र प्रकाश वर्मा, डीसी ऊना संदीप कुमार, विशेष सचिव डीसी नेगी, डीसी किन्नौर गोपाल चंद, और डीसी सोलन कल्याण चंद शामिल हैं।
जगन्नाथ उपाध्याय बने अवर सचिव
राज्य सचिवालय में तैनात सेक्शन अफसर जगन्नाथ उपाध्याय को विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर सरकार ने अवर सचिव पद पर पदोन्नति दे दी है। इसके साथ ही उपाध्याय को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नई तैनाती भी दी गई है।