पुतीन के चेतावनी, रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हो सकता है युद्ध
तारिक खान
रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर यूक्रेन की सेना रूसी सीमा पर अलगाववादी क्षेत्रों को नियंत्रित करती है तो स्थिति कंट्रोल से बाहर हो जाएगी और युद्ध की संभावना बढ़ जाएगी।
रशिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने बल देकर कहा है कि अगर युक्रेन की सेना, रूसी सीमा से पास अलगाववादियों के क्षेत्रों को नियंत्रित करती है तो ख़ून की नदियां बह जाएंगी और यह पूरा इलाक़ा स्रेब्रेनिका बन जाएगा। याद रहे कि वर्ष 1995 में बोस्निया के सेब्रेनिका में सर्ब आतंकवादियों ने हमला करके हज़ारों मुसलमानों का जंसनहार किया था।
रूसी राष्ट्रपति की यह चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है कि जब मंगलवार को नॉरमंडी ग्रुप के नाम से प्रसिद्ध रूस, यूक्रेन, फ़्रांस और जर्मनी का शिखर सम्मेलन पेरिस के एलिज़ा पैलेस में आयोजित हुआ जिसके बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़्लेन्स्की ने नॉरमैंडी शिखर सम्मेलन के बाद पूर्वी यूक्रेन में पूर्ण युद्ध विराम पर एक समझौते की घोषणा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया था। इस बैठक के संयुक्त बयान के मुताबिक़, पुतीन और ज़्लेन्स्की ने इस बात पर सहमति जताई है कि जारी वर्ष के अंत तक पूर्वी युक्रेन में पूर्ण युद्ध विराम रहेगा और 1 मार्च 2020 तक पूर्वी युक्रेन के संघर्ष वाले क्षेत्रों में अपने सैनिकों की संख्या कम करेंगे।