क्या पीएम मोदी और अमित शाह में सामंजस्य नही है, अथवा दोनों मिलकर देश को बेवक़ूफ़ बना रहे है- रणदीप सुरजेवाला
आफताब फारुकी
नई दिल्ली : कांग्रेस ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के संबंध में बयान को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या उनके और गृह मंत्री मंत्री अमित शाह के बीच सामंजस्य नहीं है या फिर दोनों मिलकर देश को बेवकूफ बना रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘साहेब दिल्ली में बोलते हैं कि एनआरसी पर कोई डिस्कशन नहीं हुआ, पर 28 नवम्बर को झारखंड चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा एनआरसी लागू करने का वायदा करती है।’
साहेब दिल्ली में बोलते हैं कि NRC पर कोई डिस्कशन नहीं हुआ पर 28 नवम्बर को झारखंड चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा NRC लागू करने का वायदा करती है।
अब दो बातें बताएँ-
1. PM और गृह मंत्री में सामंजस्य नहीं?
2. सत्ता और संगठन के बीच खट-पट है?
या
दोनों मिल कर देश का बेवक़ूफ़ बना रहे हैं! pic.twitter.com/tC3SJ05v9d— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘अब दो बातें बताएं- पहली कि क्या प्रधानमंत्री और गृह मंत्री में सामंजस्य नहीं? दूसरी बात यह कि क्या सत्ता और संगठन के बीच खट-पट है या दोनों मिल कर देश का बेवक़ूफ़ बना रहे हैं?’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में एक सभा में कहा कि एनआरसी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।