लखीमपुर में भी एनआरसी एवं कैब का विरोध कर सौंपा ज्ञापन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ पूरे देश में जहां एनारसी और कैब का विरोध लगातार दिखाई दे रहा है जिसके चलते कई जिलों में हालात बेकाबू होते भी नजर आ रहे है। लेकिन जगह जगह इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उक्त बिल को निरस्त किए जाने की माँग भी लगातार की जा रही है
लखीमपुर खीरी में भी इस बिल के खिलाफ आक्रोश साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार को एनआरसी एवं कैब की खिलाफ़ लखीमपुर ज़िले के कस्बा खीरी में नागरिकों और व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया। सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा खीरी के सुन्नी इमामबाड़े में एकत्र होकर चीफ जस्टिस आफ इण्डिया को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के ज़रिए भेज कर उक्त बिल हटाए जाने की मांग की है। इस प्रदर्शन और ज्ञापन के मौके पर हज़ारो की संख्या में मुसलमान शामिल हुए।वही सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल भी सतर्क दिखाई दिया।