तमंचा सटाकर बाइक सवार से किए दिनदहाड़े लूट
बापू नंदन मिश्रा
रतनपुरा (मऊ) थाना सरायलखंसी क्षेत्र के हथिनी बन्धे परशाम 6बजे के आस पास बाइक सवार पिता पुत्र कोघर जाते समय तमंचा सटाकर अज्ञात तीन वाइक सवारों ने पिता से तेरह हजार तथा पुत्र की सिकडी लेकर फरार हो गए।पीडीतो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर रही है।
सोमवार की शाम करीब 6बजे के आस पास हलधलपुर थाना क्षेत्र के मखना निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र स्व शिवनाथ सिंह तथा पुत्र शिवम् सिंह पहसा से बाइक से मखना जा रहे थे। ज्योंहि हथिनी बंधे पर पहुंचे पीछे लगे अज्ञात वाइक सवारों ने पीछे से तमंचा सटाकर पाकीट से तेरह हजार नकदी तथा पुत्र शिवम सिंह के गले से सिकडी निकाल कर फरार हो गए। शोरगुल के साथ बाप बेटे ने पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।