लापरवाह वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगता इस मासूम बेजुबान काले हिरन ने
हरमेश भाटिया
रामपुर/ मामला रामपुर के पीपली वन विभाग की चौकी का है जहां हर टाइम 8 से 10 कर्मचारी रहते हैं हमेशा बेजुबान की जान बचाने के लिए कोई भी कर्मचारी आगे नहीं आया। आज सुबह पीपली वन क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पालतू काले हिरण की मौत हो गई। जब हमने इसकी जानकारी डीएफओ ऐ के कश्यप से ली तो उन्होंने बताया कि कल काले हिरण को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
वन विभाग की कर्मचारियों ने बताया कि यह हिरण लगभग 2 साल से वन चौकी पीपली पर रह रहा था। जिसके बाद उन्होंने पकड़ा था, उस समय यह छोटा बच्चा था 2 साल से लगातार वन विभाग के कर्मचारी इसको वहां बांध के रखते थे। वहां आने जाने वाले पर्यटक इसके साथ खूब फोटो भी खींचते थे। वहाँ 2 साल तक जिसको एक खरोच नहीं आई, आज यह अचानक कुत्तों ने कैसे शिकार कर लिया। यह जांच का विषय है। जबकि खाल एक तरफ वा हड्डी एक तरफ है। वन विभाग की टीम के साथ डाक्टर वहा पहुच चुके है।