एडीओ ने किया आत्महत्या, परिजनों ने लगाया विकास भवन के बड़े अधिकारियो पर उत्पीडन का आरोप
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में आज सुबह एक परिवार में उस समय मातम परस गया जब एक परिवार के मुखिया को घर वालो ने फाँसी के फंदे पर झूलते देखा। मृतक खंड विकास कार्यालय बेहजम में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत था। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में मौत की वजह मुख्य विकास अधिकारी का डर बताया गया है। फिलहाल पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला नीमगाँव थाने के बेहजम ब्लाक का है जहां अपने ही घर मे फाँसी के फंदे से लटककर एक सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामचंद्र गौतम ने सिर्फ इसलिए मौत को गले लगा लिया। क्योंकि वो अपना काम तो पूरी ईमानदारी से करता था, लेकिन उसको मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह का बड़ा खौफ था। साथ ही उसके नीचे काम करने वाले कर्मचारी अपनी मनमानी करते थे।
जिसके कारण मृतक रामचंद्र बाकी ब्लॉक में हो रहे काम की अपेक्षा बेहजम ब्लॉक का पिछड़ गया था। जिसके बाद उच्च अधिकारियों की फटकार सुनते सुनते मृतक रामचन्द्र काफी समय से परेशान हो चुका था। शायद इसीलिए मृतक ने मौत का रास्ता इख्तियार कर लिया और किसी समय फाँसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक रामचंद्र के पास से एक सोसाइड नोट भी मिला है, जिसमे उसने अपनी समस्या और मौत की वजह का कारण भी लिखा है।