जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 07 जनवरी 2020 को जन समस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिलासपुर मे जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 07 का निस्तारण मौके पर किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्राप्त शिकायतों में चकरोड, सिंचाई, पैमाइश, आवास, विद्युत, पुलिस विभाग, पेंशन आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बिलासपुर को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जुड़े ऑनलाइन फीडिंग के कार्य हेतु तहसील कार्यालय में अलग से काउण्टर खोला जाए जिससे अधिक से अधिक बच्चियों का पंजीकरण हो सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 10 ग्रामीणजनों को कम्बल वितरित किए।
इस अवसर पर वनाधिकारी एके कश्यप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुबोध कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी बिलासपुर डॉ0 राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मोतीलाल ब्यास, जिला विकास अधिकारी कमलेश सचान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।