जिलाधिकारी द्वारा मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण में टीकाकरण अभियान का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 06 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण के अन्तर्गत स्वार, बिलासपुर एवं रामपुर अर्बन में टीकाकरण अभियान का शहर के पहाड़ी गेट स्थित काशीराम कालोनी में फीता काटकर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने काशीराम कालोनी पहॅुचकर लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक किया तथा कहा कि यह टीका विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित है तथा इससे बच्चों में विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। किसी भ्रामक अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें तथा अपने बच्चे को प्रत्येक टीकाकरण अभियान के दौरान अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं क्योंकि यह बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चे को स्वस्थ बनाने में हर सम्भव प्रयास करें इसलिए माता-पिता अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा बिना किसी भेदभाव के 02 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराएं।

मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 02 वर्ष तक के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी आच्छादित किया गया है इसलिए गर्भवती महिलाएं भी अपने स्वस्थ बच्चे के लिए टीका अवश्य लगवाएं।  स्वार, बिलासपुर एवं रामपुर अर्बन में छूटे हुए 02 वर्ष तक के 6250 बच्चे एवं 1469 गर्भवती महिलाओं में 739 सत्रों के माध्यम से टीकाकरण का लक्ष्य है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार शुक्ला एवं यूनीसेफ की डॉ0 सलमा सहित अन्य डाक्टर एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *