महाराष्ट्र परिषदीय चुनाव – भाजपा की करारी हार, नितिन गडकरी के गाव में भी नहीं बचा पाई भाजपा अपनी सीट
जुबैर शेख
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कई जिलों में हुए परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अपनी पारंपरिक जिले नागपुर में भी बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई। यहां कांग्रेस के 30 सीटों के मुकाबले बीजेपी को 15 सीटें ही मिली हैं। वहीं एनसीपी ने 10 सीटें मिली हैं।
बता दें कि नागपुर जिला परिषद में कुल 58 सीटें थी। पिछले बार नागपुर में बीजेपी को 22 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस के हाथ में 19 सीटें लगी थीं। जबकि एनसीपी को 7 सीटों पर जीत हाथ लगी थी। इस बार के चुनाव में खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव में भी बीजेपी अपनी सीट नहीं बचा पाई है।
Maharashtra: Bharatiya Janata Party loses Zila Parishad elections in Nagpur. BJP faces defeat in Union Minister Nitin Gadkari's home village Dhapewada. Congress emerges as single largest party with 31 seats.
— ANI (@ANI) January 8, 2020
नागपुर के अलावा वाशिम जिला परिषद में भाजपा को सात सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस ने यहां कुल 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। उधर, अकोला में भाजपा को सात, कांग्रेस को 5 और शिवसेना को 11 सीटें मिली हैं। धुले जिला परिषद के चुनाव में भाजपा ने पहले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों के मुकाबले 39 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछली बार कांग्रेस को जिला परिषद के चुनाव में कुल 30 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार कांग्रेस के हाथ महज सात सीटें आई हैं। नंदूरबार में हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां भाजपा को कुल 22 सीटें तो कांग्रेस को 23 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। पालघर में भाजपा को 12 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को यहां महज एक सीट पर कामयाबी मिली है।