मोहम्मदी यूथ ग्रुप सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
मो कुमैल
कानपुर: देश की जनता सीएए/एनपीआर/एनआरसी का विरोध कर रही है लेकिन मुल्क की मोदी सरकार अपने अहंकार मे किसी की भी बात सुनने को तैयार नही मुल्क की सरकार को जगाने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि मुल्क के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 25 और 26 का सीधा उल्लंघन कर सीएए का काला कानून बनाकर केंद्र सरकार ने संविधान की मूल भावना व जिन आदर्शों को लेकर देश के प्रथम कानून मंत्री बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की यह उसके भी खिलाफ है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप सीएए कानून को वापस लेने एनपीआर/एनआरसी को लागू न करने को लेकर चलाएगी हस्ताक्षर अभियान जिसमें शिक्षकों/शिक्षिकाओं, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों, छात्र/छात्राओं, कानपुर की आवाम और सामाजिक संगठनों से हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने की गुज़ारिश करेगा। स्कूल/विद्यालयों, मस्जिदों, खानकाहों, कचेहरी, बाज़ारो मे कैम्पों व क्षेत्रों का भ्रमण कर हस्ताक्षर कराएगी। जिसका आगाज़ खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज ऊँची सड़क से काजी ए शहर मौलाना कमर शाहजहाँपुरी के हस्ताक्षर के साथ होगा।