देखे वीडियो – पुलिस निकली JNU में मार्च पर तो छात्रो ने लगाए नारे “दिल्ली पुलिस गो बैक”
आदिल अहमद
नई दिल्ली: JNU परिसर में कुछ देर की शांति के बाद सोमवार तड़के तनाव फिर बढ़ गया। आक्रोशित छात्रों ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आर एस कृष्णया की अगुआई में परिसर में हो रहे पुलिस मार्च को रोक दिया। छात्रों ने साबरमती टी-पॉइंट पर पुलिस मार्च रोक दिया।
#WATCH Delhi: 'Delhi police, go back' slogans raised during the flag march conducted by police inside Jawaharlal Nehru University (JNU) campus. pic.twitter.com/w5OYN3DAo0
— ANI (@ANI) January 5, 2020
पुलिस ने हालांकि उन छात्रों के अवरोध से बचते हुए कनवेंशन सेंटर की तरफ मार्च जारी रखा लेकिन उनके थोड़े ही आगे बढ़ते ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक बार फिर पुलिस का मार्ग रोक दिया और ‘दिल्ली पुलिस वापस जाओ’ के नारे लगाए। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो जारी किया है। JNU के छात्र पुलिस को लगातार कैंपस के नॉर्थ गेट की तरफ खिसकाते रहे।
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम अराजकता की सारी हदें पार कर दी गईं। 50 से ज्यादा नकाबपोशों ने कैंपस में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा, हॉस्टल और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, सारा बवाल करने के बाद उपद्रवी बड़ी आसानी से कैंपस से निकल गए। हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 24 लोग घायल हुए हैं। हमलावरों ने शिक्षकों को भी अपना निशाना बनाया। घटना के बाद दिल्ली पुलिस के देरी से पहुंचने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। देर रात जब दिल्ली पुलिस ने परिसर में मार्च निकाला तो छात्रों ने ‘दिल्ली पुलिस वापस जाओ’ के नारे लगाए। इसका वीडियो सामने आया है।
बताते चलें कि रविवार शाम बाहरी माने जा रहे कुछ हमलावरों के एक समूह ने JNU परिसर में छात्रों और स्टाफ पर हमला कर दिया था। कुछ लोगों का आरोप है कि हमलावर ABVP कार्यकर्ता थे। छात्रों ने परिसर में हिंसा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे छात्रों पर आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मूकदर्शक बनी हुई है।