प्राथमिक विद्यालय कईंया स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार हेतु चयनित, 1 फरवरी को प्रधानाध्यापक होंगे लखनऊ में सम्मानित
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की उच्च स्तरीय कमेटी ने पीपीटी एवं साक्षात्कार के आधार पर गहन परीक्षण करने के पश्चात उत्तर प्रदेश के एक सौ परिषदीय विद्यालयों को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है एवं अपर शिक्षा निदेशक डॉ सुत्ता सिंह ने चयनित विद्यालयों की सूची 10 जनवरी 2020 को जारी कर दी है।
निदेशालय द्वारा जारी चयनित सूची में रतनपुरा विकास खण्ड से शिक्षक अंजनी कुमार सिंह का प्राथमिक विद्यालय कइयाँ,परदहां विकास खण्ड से प्रधानाध्यापक सतीश सिंह का प्राथमिक विद्यालय रकौली, नगरीपार मुहम्मदाबाद के स्वतंत्र श्रीवास्तव एवं रतनपुरा ब्लाक के नसीराबाद कला ग्राम निवासी तथा रसङा बलिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर सरायभारती पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात अनिल कुमार वर्मा का नाम होने से स्थानीय शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ये तीनों शिक्षक बेसिक शिक्षा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूर्व में ही राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश में जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।
ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ माह पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से प्रदेश के शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्य की पीपीटी वीडियो क्लिप के माध्यम से मंगाई गई थी, उसकी स्क्रीनिंग एवं साक्षात्कार के बाद निदेशालय की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित राज्य के 100 उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची 10 जनवरी 2020 को निदेशालय द्वारा जारी कर दी गई।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक (शिविर) डॉ सुत्ता सिंह ने 10 जनवरी को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार हेतु चयनित विद्यालयों की सूची जारी करते हुए प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को 1 फरवरी 2020 को राजधानी लखनऊ स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पर प्रात: 11 बजे सम्मान प्राप्त करने हेतु उपस्थित होने के लिए सूचित करें।