समयावधि के अन्दर निस्तारित करें समाधान दिवस के आवेदन-डीएम

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड तहसील मुख्यालय पर मुख्य समाधान दिवस के मौके पर मंगलवार को डीएम श्रीहरि प्रसाद सिंह व एसपी देवेन्द्रनाथ ने संयुक्त रुप से लोगों की फरियाद सुनी। जिसमे कुल प्रस्तुत 188 आवेदन पत्रों में 16 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। समाधान दिवस के मौके पर चौकियां-मझौवां ताल में नगर पंचायत का गन्दा पानी बराबर बने रहने व पूनम भारती एएनएम पीएचसी नगरा का विगत् 15 माह से वेतन का मुद्दा छाया रहा। डीएम ने सभी अधिकारियों से समाधान दिवस के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए समयावधि के अन्दर शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश दिया।

डीएम सिंह के समक्ष भुखमरी की बात को लेकर एएनएम पूनम भारती जहां फफक कर रोते हुए अपनी 15 माह के बकाया वेतन न दिये जाने का दुःख सुनाया। वही डीएम ने गंभीरता से इस मामले को लेते हुए मौके पर मौजूद प्रभारी सीएमओ/एसीएमओ डा0 हरिनन्दन प्रसाद को तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया। तहसील अधिवक्ता एसासियेशन बिल्थरारोड की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व महामंत्री सत्यप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में डीएम से मिलकर रिक्त न्यायालय नायब तहसीलदार सीयर व भीमपुरा में अधिकारी तैनाती की मांग एक ज्ञापन देकर किया। ग्रामीणों की ओर से रबी फसल की बुआई नही हो पाने को लेकर नगर पंचायत के गंदे पानी जमा होने का सवाल खड़ा किया गया। जिस पर डीएम ने जांच कर कार्यवाही करने हेतु एसडीएम को आदेश दिया। सरोज देवी ग्राम फरसाटार ने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गौआपार में ताल पोखरी से अतिक्रमण हटवाने के लिए रामाश्रय यादव ने आवेदन दिया। ग्राम गौरा निवासी सदलू की ओर से विद्युत कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद भी खम्भा लगाकर विद्युत आपूर्ति न दिए जाने का शिकायती पत्र दिया। इन्दौली जमीन इन्दौली की महिला ग्राम प्रधान कुसुमलता यादव ने आ0सं0 179 चकरोड की भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आवेदन दिया। तारकेश्वर पुत्र शिवपूजन निवासी एकसार ने हल्दीराम पुर के रामपति राजभर नामक ब्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि विदेश भी वह नही भेजा और पैसा भी नही दे रहा है। एसपी देवेन्द्रनाथ ने कार्यवाही करने का आदेश उभांव थाने के कोतवाल को दिया। इसके अलावे विवादित खैरा मंदिर प्रकरण के सम्बन्ध में भी कई आवेदन प्रस्तुत किये गये। इसके अतिरिक्त नाली, खड़न्जा, राशन कार्ड, राशन वितरण में अनियमितता, पेंशन, भूमि पैमाईश, वरासत, शौचालष्, आवास आदि के बात आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे।

इस मौके पर डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डीपीआरओ शशिकान्त पाण्डेय, एसीएमओ डाक्टर हरि नन्दन सिंह,  जिला समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्याम सुंदर यादव, निदेश कृषि इंद्राज यादव, वेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मजहर हुसैन, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण, चकबन्दी अधिकारी उमाशंकर, बीडीओ विनय कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत संजय कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, एसडीओ विद्युत अजय कुमार मिश्र, एसओसी धनराज यादव, डाक्टर लाल चन्द शर्मा, एडीओ कृषि सत्य प्रकाश सिंह, एसडीएम राजेश कुमार यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सीओ केपी सिंह, निर्भय नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *