निर्धारित मानक पुरा न होने पर जिलाधिकारी ने स्टोन क्रेशर कराया बन्द
गौरव जैन
स्वार। दिनांक 07 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सुबह करीब 04ः30 बजे तहसील स्वार के अन्तर्गत पट्टीकला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अवैध खनन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पट्टीकला क्षेत्र में औचक रूप से पहॅुचकर खनन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
भगत जी स्टोन क्रेशर के स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्धारित मानकों के अनुसार स्टोन क्रेशर स्थल पर बाउंड्रीवाल एवं सीसी टीवी कैमरे न लगे होने पर नाराजगी जताई तथा उपजिलाधिकारी स्वार को स्टोन क्रेशर का संचालन रोकने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि ऐसे स्टोन क्रेशर जहाॅ बाउंड्रीवाल एवं सीसी टीवी सहित एनजीटी एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों का गम्भीरता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित नहीं कराया जा रहा है उनके संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाय।
उत्तराखण्ड की सीमा में अवैध खनन की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने उत्तराखण्ड प्रशासन को अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त कमेटी के गठन के लिए पत्र प्रेषित करने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी स्वार राकेश कुमार भी मौजूद रहे।