भाजपा द्वारा जारी नागरिकता संशोधन के समर्थन हेतु मिस्ड काल का नंबर, हो रहा गलत प्रयोग, क्या ऐसे जुटेगा समर्थन ?

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: देश में जारी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा ने इस कानून के समर्थन में भी लोगो के होने की बात कही। इस समर्थन को ज़ाहिर करने के लिए भाजपा द्वारा एक नंबर जारी किया गया है। जैसे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए भाजपा द्वारा मिस्ड काल का सहारा लिया गया था। उसी तर्ज पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन जुटाने के लिए भी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने मिस्ड काल नंबर जारी किया था। इसकी सुचना उन्होंने अपने ट्वीटर से शेयर किया था।

अब जब नंबर जारी हुआ है तो समर्थन अथवा विरोध वास्तविक हो इसकी भी पार्टी को नज़र रखना चाहिए था। मगर होना इसका उल्टा शुरू हो गया। अचानक एक भीड़ सोशल मीडिया पर इस नंबर का दुसरे तरीके से प्रयोग करती दिखाई देने लगी।

कुछ ने इसको एक लड़की का नंबर होने की बात कहकर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो किसी ने तो इस नंबर को आलिया भट्ट और सनी लियोनि का नम्बर बता कर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है। एक ने तो हद खत्म कर दिया और इस नंबर को किसी लड़की का बताते हुवे लिखा कि कोई इसको समझाओ कि मैं शादी-शुदा हु।

बताते चले कि समर्थन की रणनीति के तहत सीएए के पक्ष में समर्थन के लिए भाजपा ने एक मिस्ड कॉल नंबर -8866288662- जारी किया है। इस नंबर पर आने वाले मिस्ड कॉल को भाजपा सीएए के समर्थकों के रूप में पेश करेगी। इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी का सदस्य बनाने के लिए भी ऐसी ही मिस्ड कॉल सुविधा का सहारा ले चुकी है।

भाजपा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट द्वारा 2 जनवरी को जारी इस नंबर को भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने 3 जनवरी को अपने ट्विटर एकाउंट से साझा करते हुए कहा था, ‘मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले सीएए पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर मिस्ड कॉल दें।’

हालांकि, शनिवार को सोशल मीडिया सामने आया कि भाजपा द्वारा जारी इस नंबर का इस्तेमाल तमाम ऑफर्स देने में किया जा रहा है। कुछ वेरीफाइड ट्विटर एकाउंट के साथ फर्जी और बोगस दिखने वाले एकाउंट्स द्वारा इस नंबर पर लड़कियों से बात करवाने, उपहार या ऑफर मिलने की बात कही गई है।

हालांकि जब इस बारे में नंबर को लेकर सवाल उठे, तब कुछ एकाउंट्स ने मजाक करने का दावा किया। कई एकाउंट भाजपा समर्थक होने का दावा करते हैं, साथ ही नंबर को लेकर ऑफर देने वाले एक ट्विटर एकाउंट द्वारा उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलो किए जाने का दावा किया गया है। कई लोगों द्वारा इसको लेकर सवाल उठाने के बाद दुरानी ने ट्वीट डिलीट कर दिया और नंबर को लेकर मजाक करने का दावा किया।

ट्विटर, फ़ेसबुक और वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर इस नंबर पर कॉल करने के बदले कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है। लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर कई फ़र्ज़ी अकाउंट हैं जिनसे बीजेपी का दिया मोबाइल नंबर पोस्ट किया गया है और लिखा है कि इन लड़कियों से बात करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें।

अनघा आचार्य नाम के एक एकाउंट से जारी स्क्रीनशॉट में अनेक लोग हैं जो इस नंबर के एक लड़की का नंबर होने का दावा कर रहे हैं और इस पर कॉल करने के लिए कह रहे हैं।

अब ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सत्तारूढ़ दल अथवा उसके समर्थक इस प्रकार से समर्थन जुटायेगे। आखिर इतनी जल्दी भी क्या है? जब सत्तारुद्ध दल घर घर जाकर इस मुद्दे पर जनता को समझाने की बात कह रही है तो फिर आखिर उसके समर्थक अथवा कथित समर्थको द्वारा इस प्रकार से समर्थन जुटाने की जल्दी क्यों है ?

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *