बैंक विलय के विरोध में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, 400 करोड़ का कार्य प्रभावित
आदिल अहमद
कानपुर. आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने बुधवार को बैंकों के विलय के विरोध में कार्य बहिष्कार किया। जिले की करीब 250 शाखाओं में कामकाज ठप रहा जिससे करीब 400 करोड़ का लेन-देन जबकि पूर्वांचल में 800 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। इस बीच बैंक अफसरों ने कमान संभाली और उपभोक्ताओं का सहारा एटीएम बना रहा। रोजाना जहां 60 प्रतिशत लेन-देन डिजिटल के माध्यम से होता था जो 30 प्रतिशत ही हो पाया।
बैंकों की विभिन्न शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालय, मंडल कार्यालय, अंचल कार्यालयों पर कर्मचारियों ने सभा व प्रदर्शन किया। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष आरबी चौबे एवं मंत्री संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ यह कदम उठाया गया। कई बैंकों में तालाबंदी की गई। पीके घोष, जेके दास, प्रमोद द्विवेदी, इमरान अली, एसके सेठ, अरुण सहगल, शीतला प्रसाद, अमित कुमार, कुंदन, कृष्णानंद उपाध्याय, अरुण ओझा, अभिषेक यादव, आनंद, आशीष, अरुण तिवारी, विनय, मणिकांत उपाध्याय, गुड्डू आदि मौजूद रहे।