दुकानें तोड़ने को लेकर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

गौरव जैन

रामपुर। व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ो की तादाद में रामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के गेट पर बाहर नगर पालिका पर दुकानें तोड़ने को लेकर प्रदर्शन किया। वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद और पीडब्ल्यूडी के कुछ अधिकारी व कर्मचारीगण व्यापारी समाज को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं यह अधिकारी जिला प्रशासन को गुमराह कर व्यापारी समाज की दुकानों को जबरन तुड़वा रहे हैं

व्यापारियों की दुकानों को बार-बार लाल निशान लगाकर उसे तोड़कर जबरदस्त तबाही व बर्बाद करना चाहते हैं जबकि सत्यता यह है कि यह अधिकारी नवाब स्टेट जमाने के सन 1860 के जनरल अजीमुद्दीन के मानचित्र को बार-बार प्रशासन को दिखा कर तोड़फोड़ कर पहले से ही अत्याधिक पिछड़े जनपद के व्यापारियों को और ज्यादा पिछड़ा वर्ग गरीब बनाना चाहते हैं इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भी गुमराह कर मिशन तोड़फोड़ चलाने का भी प्रयास किया गया था साथ ही व्यापारियों पर मुकदमे कायम करने व व्यापारियों पर लाठी  चलाने का भी प्रयास किया गया था।

व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी सभी व्यापारियों के साथ एकत्र हो भारी संख्या में रामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे उनका कहना है कि नगर पालिका में कुछ अधिकारी हैं जो पिछले 30 साल से ज्यादा समय से काम कर हैं साथ ही कुछ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी है जो सन 1860  का नक्शा लेकर 2020 में  शहर की दुकानों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं पहले समाजवादी पार्टी के समय में भी व्यापारियों की दुकानों पर निशान लगाकर दुकानों को तोड़ने  की कोशिश की गई थी।

व्यापारियों पर लाठीचार्ज भी करवाई गई थी इसी के संबंध में नगर पालिका परिषद और पीडब्ल्यूडी यह दोनों ही विभाग जिलाधिकारी  और जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं जिला प्रशासन पर हमें पूरा भरोसा है वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, किसी गरीब की रोजी रोटी का संकट पैदा नहीं होने देंगे। किसी की रोजी रोटी का संकट पैदा होता है तो उसका परिवार आत्महत्या पर मजबूर हो जाता है प्रशासन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेगा हमें पूरा भरोसा है जिससे किसी व्यापारी के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा ना हो जिन दुकानों पर निशान लगाया गया है लगभग 500 से ज्यादा दुकानें हैं।

यह दुकानों का मामला रेलवे स्टेशन से लेकर अंबेडकर पार्क – सीआरपीएफ गेट तक ,सीआरपीएफ गेट से लेकर पान दरीबा तक दुकाने जुड़ी हुई है जिनमे चार दुकानों की तोड़फोड़ भी की गई है हमारी मांग है जो चार दुकानें तोड़ी गई है उन चार दुकानों को पुनः वहां बनाने की अनुमति दी जाए और आगे मिशन जो तोड़फोड़ चल रहा है उसे रुकवाया जाए इसी संबंध में रामपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर अध्यक्ष महफूज़ हुसैन, अरविंद गुप्ता , रविन्द्र सिंह टोनी , सलविंदर विराट, मनजीत सिंह, सतपाल सिंह टीटू, मोहन अरोरा , विजय अग्रवाल, मेराज हुसेन, संजय सिंघल , प्रमोद अग्रवाल , तेहसिम खाँ, नीरज गर्ग , भजन लाल, विवेक अग्रवाल , पुलकित अग्रवाल , कमल तुरैहा , योगेश गर्ग, नईम मिया, नज़मी खाँ, आशीष अग्रवाल आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *