जारी है जीडीपी में गिरावट का सिलसिला, इस तिमाही है केवल 4.7 फीसद जीडीपी
तारिक खान
नई दिल्ली. अर्थव्यवस्था पर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर राहत मिलती दिखाई नही दे रही है। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट का सिलसिला जारी है। आर्थिक मोर्चे पर सुस्ती के बीच देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी हो गए हैं। ये आधिकारिक आंकड़े वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी पर आ गई है।
Govt of India: GDP at Constant (2011-12) Prices in Q3 of 2019-20 is estimated at Rs 36.65 lakh crore, as against Rs 35.00 lakh crore in Q3 of 2018-19, showing a growth of 4.7%. pic.twitter.com/kB5dvdmcPQ
— ANI (@ANI) February 28, 2020
बता दें कि देश की सुस्त पड़ी इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार ने बीते साल कई अहम फैसले लिए थे। सरकार की ओर से ये कहा गया था कि इन फैसलों का असर धीरे-धीरे देखने को मिलेगा। सरकार के आंकड़ों से ज़ाहिर है कि उपभोक्ताओं की डिमांड, निजी निवेश और निर्यात, इन मोर्चों पर गिरावट जारी है, जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की सभी मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी हैं।