ओले और बारिश से किसानों की बढी मुश्किलें
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) विगत कई दिनों से मौसम में छाई अनिश्चितता ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। मंगलवार की रात्रि में हुई बरसात एवं ओले गिरने के बाद बुधवार की सुबह हुई बरसात एवं हवाओं के चलने से मौसम में आए बदलाव से चिंतित किसानों की धड़कन आज सुबह छाए कोहरे को देखकर और बढ़ गई।
पानी तथा हवा झोकों से गेहूँ की फसल कहीं-कहीं गिर गई है सरसो के फूलों पर लाही का प्रकोप बढ गया है तो चना, अरहर एवं मटर के फूलों पर भी बुरा असर पड़ा है।आलू की खेती करने वाले किसानो को खेतों में आलू के सड़नें की चिंता भी सता रही है। ऐसे में कोहरे का पुनः वापस आना फसलों के लिए शुभ संकेत नहीं है। दूसरी तरफ ठंड बढने से आम लोगों की दिक्कतें भी बढी है। अचानक कोहरे के छाने कारण वाहन चालको की रफ्तार धीमी हुई और सुबह लाइट जलाकर चलने को बाध्य हुए।