वायरल वीडियो में बच्चे बोले देर से आती है मैडम, विद्यालय में बच्चों से ही लगवाती हैं झाड़ू
वरुण जैन
स्वार। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में बच्चों ने प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली के बारे में बताते हुए ये कहते नजर आते हैं कि मैडम देर से विद्यालय में आती हैं और साफ-सफाई भी हम बच्चों से ही करवाती हैं। बच्चों की वायरल वीडियो पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये वायरल वीडियो क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहमतगंज की है। जहां पर बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय रहमतगंज द्वितीय की प्रधानाचार्य की कार्यशैली के बारे में बताते हैं कि मैडम प्रतिदिन 10:00 बजे स्कूल पहुंचती हैं। जब तक बच्चे बाहर खड़े ही उनका इंतजार देखते रहते हैं। विद्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा भी मैडम ने बच्चों पर ही सौंप रखा है। व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ गंगवार ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।